छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वीरेंद्र पांडे के आरोपों से धर्मेंद्र यादव का इनकार, कहा- मांफी नहीं मांगी तो करूंगा मानहानि का केस - धर्मेंद्र यादव- वीरेंद्र पांडे

स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक वीरेंद्र पांडे के आरोपों से धर्मेंद्र यादव ने इनकार किया है. धर्मेद्र यादव ने कहा कि यदि वीरेंद्र पांडे ने मांफी नहीं मांगी को मैं उनके खिलाफ मानहानी का केस करूंगा.

Dharmendra Yadav - Virendra Pandey
धर्मेंद्र यादव- वीरेंद्र पांडे

By

Published : Aug 5, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 10:57 PM IST

रायपुर: पूर्व विधायक वीरेंद्र पांडे ने करोड़ों के कालेधन के लेनदेन के संबंध में गृह मंत्री और विधायक देवेंद्र यादव पर आरोप लगाया था. इस पर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के भाई और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व सचिव धर्मंद्र यादव ने आरोपों से इनकार किया है. विधायक देवेंद्र यादव के भाई धर्मेंद्र यादव ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व में, मैं सेक्रेटरी रह चुका हूं.

वीरेंद्र पांडे के आरोपों से धर्मेंद्र यादव का इनकार

उनके भाई विधायक हैं, मुझे आज मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि स्वाभिमान पार्टी के सतीश कुमार त्रिपाठी और पूर्व विधायक वीरेंद्र पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेरे और मेरे परिवार पर जो आरोप लगाया है. लेकिन मैं साफ कर दूं कि इस पूरे मामले में मेरे परिवार का किसी प्रकार से कोई लेना देना नहीं है.

वीरेंद्र पांडे ने गहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक देवेंद्र यादव पर लगाए गंभीर आरोप

धर्मेंद्र यादव ने आगे कहा कि, देवेंद्र यादव सुपेला में रहते हैं और उनका अनिमेष सिंह के साथ लेनदेन है. मैं वह देवेंद्र यादव नहीं हूं जिसके लिए वीरेंद्र पांडे ने लांछन लगाया है. उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर कोर्ट में मानहानि का केस करेंगे. या सार्वजनिक तौर पर मुझसे और मेरे परिवार से माफी मांगे.

क्या कहा था वीरेंद्र पांडे का बयान

करोड़ों के ब्लैक मनी के लेनदेन के आरोपों में पूर्व विधायक वीरेंद्र पांडे और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का नाम सामने आया है. जिस पर वीरेंद्र पांडे ने अपनी ओर से सफाई देते हुए कहा था कि सत्ता, बिल्डर, भू-माफिया के गठजोड़ से यह कारोबार चल रहा है. वहीं पांडे ने मुख्यमंत्री से तत्काल इस मामले पर जांच कराने की मांग की है.

Last Updated : Aug 5, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details