छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घर-घर शराब पहुंचाने का काम कर रही राज्य सरकार: धरमलाल कौशिक - सोशल डिस्टेंसिंग

छत्तीसगढ़ में सोमवार से शराब दुकानें खुल गई हैं. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. धरमलाल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. ये समय शराबबंदी के लिए सबसे सही था, लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर गई.

dharamlal kaushik
नेता प्रतिपक्ष, धरमलाल कौशिक

By

Published : May 4, 2020, 12:45 PM IST

Updated : May 4, 2020, 1:33 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराब दुकान खोले जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेशभर के शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है.

धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि सरकार ने लोगों की भावनाओं का सम्मान नहीं किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी का सबसे सही समय यही था, लेकिन सरकार अपने घोषणा पत्र में किए वादों से मुकर गई. आगे धरमलाल ने कहा कि सुबह से जरूरी सुविधाओं के नाम पर सुबह 8 बजे से शराब दुकानों को खोल दिया गया है. इतना ही नहीं शराब डिलीवरी के लिए डिलीवरी ब्वॉय की भी नियुक्ति सरकार कर रही है. सरकार घर-घर शराब पहुंचाने का काम कर रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

बता दें, लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो चुका है. राज्य सरकार ने 4 मई से सभी सरकारी शराब खोलने के आदेश दिए हैं. इस आदेश के बाद सुबह से प्रदेश के कई इलाकों में शराब दुकानों में भारी भीड़ जुट गई है जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. इसे लेकर लगातार विपक्ष कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहा है.

Last Updated : May 4, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details