छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम बघेल को सावरकर के बारे में पढ़ने की दी नसीहत - सावरकर के बारे में पढ़ने की नसीहत

सावरकर और गोडसे को लेकर दिए गए सीएम भूपेश बघेल के बयान का नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जवाब दिया है. उन्होंने सीएम बघेल को सावरकर के बारे में पढ़ने की नसीहत दी है.

dharamlal-kaushik-responded-to-cm-bhupesh-baghel-statement
सावरकर पर सियासत

By

Published : Jan 24, 2021, 9:01 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विनायक दामोदर सावरकर और गोडसे को लेकर दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार किया है. उन्होंने सीएम बघेल को सावरकर के बारे में पढ़ने की नसीहत दी है. गोडसे मुर्दाबाद को लेकर सीएम बघेल के बयान पर कौशिक ने कहा कि 'उन्हें किसने रोका है, जिसके मुर्दाबाद का नारा लगाना चाहते हैं लगाएं. मै इस पर कुछ नहीं कहना चाहूंगा.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जवाब दिया

धरमलाल कौशिक ने कहा कि किसी भी महापुरुष पर कुछ भी कहने से पहले उनके बारे में जानना बहुत जरूरी है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सावरकर को पढने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि सावरकर के त्याग और तपस्या को जानाना चाहिए. जिस प्रकार से यहां ओछी राजनीति की जाती है हल्की बात की जाती है. उन्होंने कहा कि जो भी महापुरुष रहे उनके बारे में जब तक ना जानें, तब तक उनके बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं है.

पढे़ं:'बीजेपी अगर गांधी को मानती है, तो गोडसे मुर्दाबाद कहे'

गोडसे मुर्दाबाद पर चुप हुए नेता

सीएम बघेल के गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाने को लेकर भी बयान दिया था. धरमलाल कौशिक ने इस सवाल पर कुछ भी कहने से इंकार किया है. कौशिक ने कहा कि उनको मुर्दाबाद के नारे लगाने से किसने रोका है. जिसके मुर्दाबाद का नारा लगाना चाहते हैं लगाएं. उसके बारे में मुझे कुछ नहीं बोलना है.

पढे़ं:रमन सरकार कमीशन के लिए कर्ज लेती थी-सीएम बघेल

मुख्यमंत्री बघेल ने बीजेपी को घेरा था

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा था कि गोड़ासे को बोलो मुर्दाबाद, सावरकर का छोड़ो साथ, फिर बोलो गांधी और सुभाष की जय. बघेल ने कहा था कि देश के आजादी का इतिहास को भाजपा को जानना चाहिए. हमें इतिहास को नहीं भूलना चाहिए. इतिहास के पन्नों को खंगालना जरूरी है. उन्होंने याद दिलाया था कि हमने विधानसभा में भाजपा विधायकों से पूछा था कि गोडसे मुर्दाबाद कब बोलोगे, भाजपा के लोग गोडसे मुर्दाबाद नहीं बोल पाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details