छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनता ने बता दिया कि चौकीदार कौन और चोर कौन हैः धरमलाल कौशिक - पीएम मोदी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन नतीजों के पीछे नरेंद्र मोदी सबसे बड़ा हाथ है. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और जनता को भी सफलता का श्रेय दिया है. धरमलाल ने इसे एक बड़ी जीत बताया है.

नेता प्रतिपक्ष, धरमलाल कौशिक

By

Published : May 23, 2019, 5:03 PM IST

Updated : May 23, 2019, 5:17 PM IST

रायपुर:लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों में बीजेपी 9-10 सीटों से आगे चल रही है, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. रुझानों पर ETV भारत से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका श्रेय दिया है.

जनता ने बता दिया कि चौकीदार कौन और चोर कौन हैः धरमलाल कौशिक

नरेंद्र मोदी को दिया जीत का श्रेय
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन नतीजों के पीछे नरेंद्र मोदी सबसे बड़ा हाथ है. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और जनता को भी सफलता का श्रेय दिया है. धरमलाल ने इसे एक बड़ी जीत बताया है.

मोदी पर है जनता का विश्वास
धरमलाल ने कहा कि मोदी पर जनता का विश्वास है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के दौरान ईवीएम मशीन पर कई सवाल उठाए गए थे. लेकिन देश की जनता ने कांग्रेस पर ही सवाल खड़े कर दिए कि वे इस लायक ही नहीं हैं.

जनता ने बताया कौन चौकीदार है
कौशिक ने कहा कि जिन्होंने प्रधानमंत्री को चोर कहा, उन्हें जनता ने बता दिया कि चोर कौन है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने प्रजातंत्र के सबसे बड़े हथियार यानी मतदान करके बता दिया कि आखिर चोर कौन है और चौकिदार कौन है. जनता ने तय कर लिया है कि किसे सत्ता मिलनी चाहिए और किसे कहां बैठाना है.

11 सीटों पर जीत का दावा
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने बिना छुट्टी लिए पांच सालों तक काम किया है. धरमलाल ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जिस तरह से नतीजे सामने आ रहे हैं उससे उन्हें 11 में 11 सीटें मिलने की संभावना है.

Last Updated : May 23, 2019, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details