छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धनेंद्र साहू ने कहा - बहुमत से जीतेंगे लोकसभा चुनाव, बदलना होगा दिल्ली का चेहरा - चुनाव 2019

कांग्रेस ने महासमुंद लोकसभा सीट से किसान नेता धनेंद्र साहू पर भरोसा जताया है. उन्हें यहां से टिकट दिया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में धनेंद्र साहू ने कहा कि हम अच्छे बहुमत से लोकसभा चुनाव जीतेंगे. सबके सहयोग और समर्थन से मुझे यह जिम्मेदारी मिली है.

धनेंद्र साहू

By

Published : Mar 23, 2019, 2:26 PM IST

Updated : Mar 23, 2019, 3:36 PM IST

रायपुर: कांग्रेस ने महासमुंद लोकसभा सीट से किसान नेता धनेंद्र साहू पर भरोसा जताया है. उन्हें यहां से टिकट दिया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में धनेंद्र साहू ने कहा कि हम अच्छे बहुमत से लोकसभा चुनाव जीतेंगे. सबके सहयोग और समर्थन से मुझे यह जिम्मेदारी मिली है.

वीडियो

टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें मैं खरा उतरूंगा. 11 लोकसभा क्षेत्र में जिन्हें टिकट मिलेगा, उन्हें जीतने के उद्देश्य से ही टिकट दिया जाएगा. मुझे केवल साहू समाज ही नहीं अन्य समाज का भी वोट मिलेगा. पहले भी सभी समाज का साथ मिलता रहा है. इस बार भी सभी जातियों का सहयोग मिलेगा. विकास कार्यों का मूल्यांकन जनता करेंगी. मेरे कार्यकाल में लोग विकास कार्य देखेंगे.

भाजपा की ओर से सभी सांसद के टिकट काटने के सवाल पर कहा कि केवल चेहरा बदल देने से कुछ नहीं होगा. नीति बनानी होगी. कार्य करना होगा. दिल्ली का चेहरा बदलना जरूरी है. जनता का भाजपा से विश्वास खत्म हो चुका है.

बता दें कि अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू 35 साल के अपने राजनीतिक सफर में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़में कैबिनेट मंत्री के रूप सेवाएं दी हैं.साहू ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के रूप में भी संगठन को मजबूती प्रदान की है. सिंचाई मंत्रीके रूप में उन्होंने विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर किसानों को लाभ दिलाया. इसकेअलावाराज्य में पर्यटन व संस्कृति मंत्री के रूप में राज्य के ऐतिहासिक, पर्यटन को एक नई पहचान दिलाई. विधायक के रूप में उनका यहां छठवां कार्यकाल है.

Last Updated : Mar 23, 2019, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details