धमतरी: पुलिस ने एक नाबालिग सहित छह आरोपियों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है. रविवार को धमतरी एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि कृषि दवाई दुकान और जूते चप्पल की दुकान पर आरोपियों ने सेंधमारी कर लगभग ढाई लाख के सामान पर हाथ साफ दिया था. जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 सितंबर को पीड़ित मनोज पारख गोल बाजार निवासी ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पुराना कृषि मंडी के धनसुख ट्रेडर्स कृषि दवाई दुकान में 8 सितंबर की रात किसी अज्ञात चोर की तरफ से दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर लैपटॉप, मॉनिटर, सीपीयू सहित टाइटन कंपनी की घड़ी सहित सामान चोरी हो गया था.
साथ ही बगल की कृषि दवाई की दुकान की दीवार में सेंधमारी लैपटॉप चोरी कर लिया था. इसी प्रकार प्रशांत टॉकीज के पास आवेश बूट हाउस के संचालक सिब्तैन रजा शिव ने भी मामला दर्ज कराया था. पीड़ित के मुताबिक उनकी दुकान से बदमाशों की तरफ से ताला तोड़कर जूते-चप्पल सहित नगदी चोरी हो गई थी.