छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: DGP ने ली तीन संभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक - DGP

डीजीपी डीएम अवस्थी ने संबंधित पुलिस अधिक्षकों से जिलेवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और समयबद्ध योजना बनाकर शीघ्रता से निराकरण के निर्देश दिए.

अधिकारियों की समीक्षा बैठक

By

Published : May 9, 2019, 10:07 AM IST

रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस मुख्यालय में रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने जनसेवा को विशेष प्राथमिकता देते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों को हमेशा मुस्तैद रहकर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के लिए सख्त निर्देश दिए.

DGP ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

इसी कड़ी में डीजीपी डीएम अवस्थी ने संबंधित पुलिस अधिक्षकों से जिलेवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और समयबद्ध योजना बनाकर शीघ्रता से निराकरण के निर्देश दिए. बैठक में लंबित लापता बच्चों के प्रकरण, शिकायतें, दुर्घटना से होने वाली मृत्यु पर नियंत्रण, संपत्ति संबंधी अपराधों के निराकरण, वारंट तामील, गुंडा तत्वों की निगरानी, आपराधिक प्रकरण के निराकरण में दिए जाने वाले दंड और अनियमित वित्तीय कंपनियों की धन वापसी सहित कानून व्यवस्था से संबंधित अलग-अलग विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई.

बैठक में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को दिए जाने वाले अनुकंपा नियुक्ति की भी समीक्षा की गई. बैठक में पास्को एक्ट के प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए गए. साथ ही विभाग के तकनीकी शाखा को और अधिक मजबूत बनाने अलग-अलग नवीन तकनीकों का प्रयोग करने को कहा गया है.

बैठक में पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता संजय, पुलिस महानिदेशक योजना प्रबंधन आरके विज, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और पवन देव, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग हिमांशु गुप्ता और पुलिस महानिदेशक बिलासपुर प्रदीप गुप्ता, पुलिस महाअधीक्षक रायपुर सहित तीनों रेंज के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details