छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्योहारों के मद्देनजर बढ़ी सुरक्षा, बढ़ाई गई पुलिस चौकियों की संख्या

नवरात्र, दशहरा और दिवाली सहित त्योहारी सीजन के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. DGP ने सभी जिला मुख्यालयों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

त्योहारों के मद्देनजर बढ़ी सुरक्षा

By

Published : Oct 6, 2019, 10:23 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 12:51 PM IST

रायपुर: त्योहार का सीजन शुरू होने के साथ बाजार हो या सड़कें सभी जगह पर जमकर भीड़ देखने को मिल रही है. इसको देखते हुए पुलिस महकमे ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

त्योहारों के मद्देनजर बढ़ी सुरक्षा

जनता की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता: डीएम अवस्थी
नवरात्र, दशहरा और दिवाली सहित त्योहारी सीजन के लिए पुलिस को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिया गए हैं. ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह या बाजारों में ट्रैफिक पुलिस को ड्यूटी पर लगाया गया है. DGP डीएम अवस्थी ने सभी जिलाधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. डीएम अवस्थी ने कहा है कि यह त्योहारी सीजन है और इस सीजन में जनता की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.

ट्रैफिक पुलिस थाना की संख्या बढ़ाई
पुलिस विभाग के आदेश के बाद से ही पुलिस बल सक्रिय हो गया है. तमाम चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान और भीड़ वाली जगहों पर भी ट्रैफिक पुलिस चौकी की संख्या बढ़ा दी गई है. सभी मुख्यालय को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस त्योहारी सीजन में चौकन्ना रहे और कड़ी नजर बनाए रखें.

Last Updated : Oct 6, 2019, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details