छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डिमोशन किए गए 3 में से 2 IPS फिर बन सकते हैं डीजी, इनके नाम शामिल - गिरधारी लाल नायक

भूपेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें 3 डीजी का डिमोशन कर दिया गया है, लेकिन अब डिमोशन किए जाने के बाद भी DPS कर दोबारा डीजी बनाया जा सकता है.

डिमोशन किए गए IPS फिर बन सकते हैं डीजी

By

Published : Sep 25, 2019, 2:49 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस के 3 डीजी आरके विज, संजय पिल्ले और मुकेश गुप्ता का डिमोशन कर उन्हें एडीजी बना दिया गया है, लेकिन जल्द ही 3 में से 2 को पुलिस मुख्यालय DPS कर दोबारा डीजी बनाया जा सकता है.

पढें: राजनांदगांवः पुलिस ने लॉज में छापा मार तीन संदिग्ध जोड़ों को पकड़ा

दरअसल, एएन उपाध्याय और गिरधारी लाल नायक के रिटायर होने के बाद 2 डीजी के पद खाली हैं, जिससे इन दोनों पदों पर अब पुलिस मुख्यालय डीपीसी कर दो लोगों को डीजी बना सकती है. जानकारी के मुताबिक आगामी 2 दिनों के अंदर इन अधिकारियों की डीपीसी हो सकती है, जिसमें जिन दो लोगों को डीजी बनाया जाना है, उसमें आरके विज और संजय पिल्ले के नाम शामिल है.

भूपेश कैबिनेट की बैठक
बता दें कि भूपेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें 3 डीजी का डिमोशन कर दिया गया, जिनका डिमोशन किया गया था. उसमें आरके विंज, मुकेश गुप्ता और संजय पिल्ले शामिल है. डिमोशन के बाद यह तीनों अधिकारी अब एडीजी कहलाएंगे.

भाजपा सरकार ने डीजी बनाया
बताया जा रहा है कि पिछले साल आचार संहिता लगने के ही दिन कुछ घंटे पहले इन तीनों को प्रमोट करते हुए भाजपा सरकार ने डीजी बनाया था, जबकि केंद्र सरकार ने इसके लिए स्वीकृति ही नहीं दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details