रायपुर:नारायणपुर केकड़ेनार और मंदोडा के पास नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को बम से उड़ा दिया है. हमले में 4 जवान शहीद हो गए हैं. हमले में बस का ड्राइवर भी शहीद हो गया है. 14 जवान घायल हुए हैं. घायलों में 2 की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीजी अशोक जुनेजा ने इसे लेकर जानकारी दी है.
ठीक एक साल पहले भी नक्सलियों ने खेली थी खून की 'होली'
स्पेशल डीजी अशोक जुनेजा ने बताया कि दंतेवाड़ा नारायणपुर में एक नक्सली विरोध अभियान चल रहा था. सभी पार्टी सकुशल अपने कैंप पर लौट गए थे. शाम को 4:15 बजे डीआरजी की पार्टी नारायणपुर कैंप की तरफ वापस जा रही थी. रास्ते में कडेनार और कन्हारगांव के बीच 3 किलोमीटर दूर एक पुलिया है. यहां तीन आईडी ब्लास्ट हुए. आईडी ब्लास्ट में जवानों से भरी बस चपेट में आ गई. बस के सामने पार्ट पर ज्यादा इफेक्ट पड़ा. ड्राइवर और 2 जवान मौके पर ही शहीद हो गए. बाद में घायल अवस्था में जवान को अस्पताल लाया गया.