छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर नक्सली हमले की होगी जांच: डीजी अशोक जुनेजा

एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीजी अशोक जुनेजा ने नारायणपुर नक्सली हमले पर जानकारी दी है. हमले में 4 जवान शहीद हो गए हैं. हमले में बस का ड्राइवर भी शहीद हो गया है. 14 जवान घायल हुए हैं. उन्होंने घटना की जांच किए जाने की बात कही है.

Detail of Narayanpur Naxalite attack, dg Ashok Juneja
डीजी अशोक जुनेजा

By

Published : Mar 23, 2021, 8:39 PM IST

रायपुर:नारायणपुर केकड़ेनार और मंदोडा के पास नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को बम से उड़ा दिया है. हमले में 4 जवान शहीद हो गए हैं. हमले में बस का ड्राइवर भी शहीद हो गया है. 14 जवान घायल हुए हैं. घायलों में 2 की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीजी अशोक जुनेजा ने इसे लेकर जानकारी दी है.

नारायणपुर नक्सली हमला पर डीजी अशोक की प्रेस कॉफ्रेंस

ठीक एक साल पहले भी नक्सलियों ने खेली थी खून की 'होली'

स्पेशल डीजी अशोक जुनेजा ने बताया कि दंतेवाड़ा नारायणपुर में एक नक्सली विरोध अभियान चल रहा था. सभी पार्टी सकुशल अपने कैंप पर लौट गए थे. शाम को 4:15 बजे डीआरजी की पार्टी नारायणपुर कैंप की तरफ वापस जा रही थी. रास्ते में कडेनार और कन्हारगांव के बीच 3 किलोमीटर दूर एक पुलिया है. यहां तीन आईडी ब्लास्ट हुए. आईडी ब्लास्ट में जवानों से भरी बस चपेट में आ गई. बस के सामने पार्ट पर ज्यादा इफेक्ट पड़ा. ड्राइवर और 2 जवान मौके पर ही शहीद हो गए. बाद में घायल अवस्था में जवान को अस्पताल लाया गया.

नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को बम से उड़ाया, 5 जवान शहीद

5 जवान हुए शहीद

डीजी अशोक जुनेजा ने कुल 5 जवानों की शहादत की पुष्टि की है.शहीद होने वाले जवानों में प्रधान आरक्षक पवन मंडावी, जयलाल उइके, आरक्षक केवक सलाम, आरक्षक चालक करन देहरी और सहायक आरक्षक विजय पटेल शामिल हैं. बस में डीआरजी के जवान सवार थे. तीन जवानों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है.

घटना की होगी जांच

डीजी अशोक जुनेजा ने बताया है कि ब्लास्ट किन कारणों की वजह से हुआ इस पर जांच होगी. इन्वेस्टिगेशन में जैसे तथ्य सामने आएंगे, वैसी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details