रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होगा. यह सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में विष्णुदेव साय सरकार अनुपूरक बजट ला सकती है. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय ने कैबिनेट बैठक में यह मुद्दा रखा कि 19,20 और 21 दिसंबर को विधानसभा का सत्र रखा जाए, जिसमें प्रोटेम स्पीकर और दूसरे मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. Winter session of Chhattisgarh Assembly
शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट होगा पेश:छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया जा सकता है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि 18 लाख प्रधानमंत्री आवास देने के लिए बड़ी रकम चाहिए. जिसे पूरा करने के लिए अनुपूरक बजट लाना होगा. इसके साथ ही कुछ और घोषणाओं को पूरा करने के लिए भी सत्र में अनुपूरक बजट लाया जाएगा.
कांग्रेस ने किया सत्ता का दुरुपयोग:कांग्रेस की हार के बाद बयानबाजी और पैसे लेकर टिकट देना के आरोप पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले सभी सच बोल रहे हैं. इस पर उनका मंथन करना पड़ेगा. शर्मा ने कहा कि 2018 में सत्ता में आने पर कांग्रेस सरकार ने इसे उगाही का जरिया बनाया. जो निम्न स्तर तक फैला. राजनीति शक्ति की आराधना है. शक्ति मिलने के बाद जनता की सेवा करने के बारे में सोचना चाहिए लेकिन कांग्रेस ने सत्ता मिलने के बाद सिर्फ अपनी जेबें भरने का काम किया.
छत्तीसगढ़ प्रशासन में जल्द हो सकता है फेरबदल: छत्तीसगढ़ में अधिकारियों के फेरबदल पर डिप्टी सीएम ने कहा अधिकारियों से किसी तरह का रागद्वेश नहीं है. जो परफॉर्म करेंगे वो आगे रहेंगे. जो नहीं करेंगे उन्हें बदला जाएगा. Transfer in Chhattisgarh
नक्सलियों पर एक्शन जल्द: गुरुवार को कांग्रेस में बीएसएफ जवान के शहीद होने पर विजय शर्मा ने कहा कि इस बार सीएम ने बड़ी चर्चा की है. इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि नक्सलियों से अब बातचीत नहीं बल्कि एक्शन का समय आ गया है.