छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टीएस सिंहदेव को आलाकमान पर भरोसा, कौन सी गलती नहीं दोहराना चाहते इस बार सिंहदेव - छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव

ts singhdev confidence high छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने साफ कर दिया है कि इस बार सीएम पद को लेकर कोई विवाद नहीं है. पार्टी आलाकमान जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करना है. पिछली बार सीएम पद को लेकर हुआ विवाद जनता के बीच अच्छा मैसेज लेकर नहीं गया. TS singhdeo On Exit Polls

ts singhdeo confidence high
सिंहदेव को आलाकमान पर भरोसा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 1, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 2:21 PM IST

गलतियों से लिया हमने सबक

रायपुर:छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने दावा किया है कि हम 60 सीटें जीतेंगे. एक सवाल के जवाब में सिंहदेव ने कहा कि ढाई ढाई साल वाले विवाद का नतीजा अच्छा नहीं रहा. पिछली बार भी जो बैठक हुई उसमें ये तय हुआ कि हम पार्टी के लिए काम करें. पार्टी आलाकमान को भी हम लोगों ने कहा कि जो आप फैसला करेंगे उसपर सबकी सहमति होगी. सीएम पद को लेकर जो विवाद पहले उठा था उसका मैसेज जनता के बीच अच्छा नहीं गया. पार्टी जो काम देगी, जो कहेगी वो हम करने के लिए तैयार हैं. सिंहदेव ने कहा कि पार्टी अगर एक दिन के भी जिम्मेदारी देगी तो भी शिकवा नहीं होगा. सिंहदेव ने कहा कि अब इस मुद्दे पर विवाद को बढ़ाना और दिमाग लगाना ठीक नहीं .

पिछली बार के नतीजों पर सिंहदेव को आश्चर्य: 2018 के नतीजों में बीजेपी को मिली करारी हार पर सिंहदेव ने आश्चर्य जताया. सिंहदेव ने कहा कि करीब 80 फीसदी मतदान दो हिस्सों में बंटता है, जिसमें से करीब 30 फीसदी वोट बीजेपी को मिलते हैं और 30 फीसदी हमें. डिप्टी सीएम ने कहा कि हार और जीत का मार्जिन सिर्फ दस पर्सेंट वोटों से इधर उधर होता है. 2018 में जो नतीजे आए और बीजेपी की हार हुई आश्चर्यजनक थी.

पद पर नहीं काम पर विश्वास करेंगे:सिंहदेव ने एग्जिट पोल में कांग्रेस को मिले वोट शेयर और सीटों पर खुशी जाहिर की. डिप्टी सीएम ने कहा कि जो एग्जिट पोल में सीटें दिखाई जा रही है हम उससे ज्यादा सीटें जीतने वाले हैं. जनता ने हमारे काम और हमारी योजनाओं पर भरोसा किया. सीएम पद को लेकर भी इस बार कोई विवाद की स्थिति नहीं है. पार्टी आलाकमान जो भी निर्णय देगा वहीं होगा. पद को लेकर कोई विवाद नहीं है. जनता को हमें काम करने वाली सरकार का मैसेज देना है.

छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त, भाजपा ने कहा सच्चाई कुछ और, कांग्रेस का दावा आंकड़ों से ज्यादा मिलेगी सीटें
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल का आकार छोटा, प्रदेश में बनेगी बीजेपी की सरकार, भाजपा का दावा
एग्जिट पोल के नतीजों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस गदगद, गुलाब कमरो ने किया 75 पार का दावा
Last Updated : Dec 1, 2023, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details