छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खातों में रुपए जमा होना शुरू - Deposits started in Jan Dhan accounts

कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खोले गए सभी खातों में 3 माह तक 500 रुपए जमा कराए जाएंगे. यह राशि लाभार्थी खाते के अंतिम अंक के अनुसार निर्धारित तिथि को निकाल सकेंगे. इसकी जानकारी रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने दी है.

Deposits begin in accounts opened under Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in raipur
खातों में रुपए जमा होना शुरू

By

Published : Apr 3, 2020, 9:50 AM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के विश्वव्यापी आपदा से उत्पन्न संकट में राहत देने के लिए भारत सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. भारत सरकार की घोषणा के मुताबिक राज्य की महिलाओं को प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खोले गए सभी खातों में 3 माह तक 500 रुपए जमा कराया जाएगा.

पहला किश्त 3 अप्रैल से दिया जाएगा

इसका पहला किश्त 3 अप्रैल को जमा किया जाएगा. खाते में राशि जमा होने का क्रम खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से होगा, जिसके मुताबिक जिन खातों का अंतिम अंक 0 या 1 है, उन खातों में सरकार की ओर से 2 अप्रैल को राशि जमा कर दी गई है. इसका भुगतान 3 अप्रैल को किया जाएगा. वहीं जिन खातों का अंतिम अंक 2 या 3 है, उन खातों में सरकार की ओर से 3 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी. साथ ही इसका भुगतान 4 अप्रैल को किया जाएगा, जबकि जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है, उन खातों में 4 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी, जिसका भुगतान 7 अप्रैल को किया जाएगा.

इस तरह होगा भुगतान

जिन खातों का अंतिम अंक 6 या 7 है, उन खातों में 5 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी, जिसका भुगतान 8 अप्रैल को किया जाएगा. वहीं जिन खातों का अंतिम अंक 8 या 9 है, उन खातों में 6 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी, जिसका भुगतान 9 अप्रैल को किया जाएगा.

कलेक्टर ने दी जानकारी

कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने शासन के निर्देशानुसार बताया कि प्रधानमंत्री जनधन खाते से रुपए निकालने के लिए महिलाओं को अलग-अलग दिनों में खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से बैंक, बीसी या एटीएम में जाना चाहिए. खातों से राशि ग्राहक सेवा केंद्र या एटीएम से रूपे कार्ड से भी निकाली जा सकती है. बीसी केंद्र सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे और बैंक की शाखाएं अपने नियमित समय पर कार्यरत रहेंगी.

निर्धारित तारीख के बाद कभी भी निकाली जा सकती है राशि

यह राशि निर्धारित तारीख के बाद कभी भी निकाली जा सकती है. वहीं अन्य समस्त योजनाओं के लाभार्थी 9 अप्रैल के बाद कभी भी बैंक, एटीएम के माध्यम से राशि निकाल सकते हैं. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा एटीएम मशीन, रूपे कार्ड का उपयोग करना चाहिए. साथ ही एटीएम, बैंक शाखा या बीसी केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ करने से बचना चाहिए. इसके साथ ही सभी लोगों को कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर खड़ा होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details