छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री टीएस सिंहदेव के विभागों की 10 हजार 412 करोड़ रुपए की अनुदान मांगें पारित - अनुदान मांगें

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में सोमवार को सदन में मंत्री टीएस सिंहदेव से संबंधित विभागों के अनुदान मांगें पारित की गई. मंत्री सिंहदेव की अनुपस्थिति में मंत्री शिव कुमार डहरिया ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 10 हजार 412 करोड़ की अनुदान मांगे रखी गईं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा

By

Published : Mar 8, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 10:46 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को मंत्री टीएस सिंहदेव से संबंधित विभागों की अनुदान मांगे ध्वनि मत से पारित की गईं. उनके सभी विभागों के लिए कुल 10 हजार 412 करोड़, 65 लाख 97 हजार रुपए की अनुदान मांगे पारित की गईं.

  • पंचायत और ग्रामीण विकास से संबंधित व्यय के लिए 3979 करोड़ 64 लाख 76 हजार रुपए.
  • त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को वित्तीय सहायता के लिए 2729 करोड़ 63 लाख 63 हजार रुपए.
  • लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए 2381 करोड़ 42 लाख 62 हजार रुपए.
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए 1038 करोड़ 66 लाख 62 हजार रुपए.
  • वाणिज्यिक कर विभाग के लिए 279 करोड़ 44 लाख 9 हजार रुपए.
  • 20-सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के लिए तीन करोड़ 84 लाख 25 हजार रुपए की अनुदान मांगे शामिल हैं.

विभागीय मंत्री टीएस सिंहदेव के कोरोना संक्रमित होने के कारण नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने सदन में अनुदान मांगों को प्रस्तुत किया.

Last Updated : Mar 8, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details