छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अनुसूचित जाति समाज पर अभद्र टिप्पणी का आरोप, मुख्यमंत्री पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

गुरुवार को अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.(Demand to register FIR on CM Bhupesh baghel) इसे लेकर अजाक थाने में विधानसभा सीएसपी उदयन बेहार को लोगों ने अपना ज्ञापन सौंपा. अनुसूचित जाति समाज ने मुख्यमंत्री द्वारा किए गए अभद्र टिप्पणी का विरोध किया है और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा के तहत मामला दर्ज कर ठोस कार्रवाई की मांग की है. Raipur latest news

Allegations of indecent remarks on scheduled caste
अनुसूचित जाति समाज पर अभद्र टिप्पणी का विरोध

By

Published : Dec 22, 2022, 6:48 PM IST

मुख्यमंत्री पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

रायपुर: छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय ने बताया कि "भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नेतृत्व में पार्टी के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है.'' (Demand to register FIR on CM Bhupesh baghel) मुंगेली जिला के लालपुर गांव में 18 दिसंबर को घासीदास जयंती के कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुसूचित जाति समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी की. जिसके कारण अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों में इसको लेकर काफी आक्रोश भी देखने को मिला. अनुसूचित जाति वर्ग के ऊपर हुए अभद्र टिप्पणी के कारण जाति वर्ग शर्मसार हुआ है." Raipur latest news

यह भी पढ़ें:आरक्षण बिल पर भूपेश का बड़ा बयान, ''राज्यपाल जिद पर अड़ी हैं तो जवाब देंगे'', गडकरी का जताया आभार


"अभद्र टिप्पणी से अनुसूचित जाति वर्ग का अपमान": छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मारकंडे का कहना है कि "जिस तरह से प्रदेश के मुखिया इतने बड़े दायित्व को संभाल रहे हैं, उनके द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के ऊपर इस तरह की अभद्र टिप्पणी शोभा नहीं देती. अनुसूचित जाति वर्ग के ऊपर अभद्र टिप्पणी से अनुसूचित जाति वर्ग का अपमान हुआ है. अनुसूचित जाति वर्ग अभद्र टिप्पणी को लेकर पुतला दहन कार्यक्रम करने के साथ ही प्रदेश के सभी थानों में एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. 29 और 30 दिसंबर को प्रदेश के जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details