रायपुर: विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने शराबबंदी का मुद्दा उठाया था. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में भी इसका जिक्र किया था. शराबबंदी के वादे की वजह से ही महिलाओं ने कांग्रेस को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया, लेकिन सत्ता के सिंहासन पर बैठते ही कांग्रेस जैसे शराबबंदी के मुद्दे को भूल गई है. अब ये मुद्दा केवल बहस करने के लिए ही रह गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने शराबबंदी को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को बचाना है, तो सबसे पहले सरकार को शराबबंदी करनी चाहिए, लेकिन सरकार के रवैये से ये बिल्कुल नहीं लग रहा है कि वो इस मूड में है.
ये अच्छा अवसर है: जोगी
अजीत जोगी ने कहा कि दुर्भाग्य से कोरोना आया है, लेकिन मैं यह मानता हूं कि ये अच्छा अवसर है शराबबंदी करने का. उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण के दौरान सरकार को शराब दुकानें बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा. जो लोग शराब पीते थे, उन्हें भी अब शराब नहीं पीने की आदत हो गई है. अब यही सही समय है कि सरकार को शराबबंदी कर देनी चाहिए.