रायपुर:रायपुर मेकाहारा अस्पताल (Raipur Mekahara Hospital) के लैब टेक्नीशियन ओम प्रकाश चौहान की कोरोना से मौत होने का मामला तूल पकड़ने लगा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू सरकार से मृतक के परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की है. अमित साहू ने कहा कि ओम प्रकाश चौहान 12 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे. उनकी ज्यादा तबीयत खराब होने पर मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि स्पताल में तत्काल वेंटिलेट नहीं मिल पाने के कारण उनकी मौत हो गई थी. लिहाजा सरकार मृतक टेक्नीशियन परिवार की मदद करे. साथ ही कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी या फ्रंटलाइन वर्कर की मौत होने पर छत्तीसगढ़ सरकार को परिवार को मुआवजा देना चाहिए.
जानिए रायपुर के किन अस्पतालों में कितने कोरोना बेड के हुए इंतजाम
मृतक कोरोना वॉरियर्स के परिवार को नौकरी दे सरकार
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि संक्रमण के खतरे के बीच काम करने वाले डॉक्टर टेक्निशियन, नर्सेज और अन्य कर्मचारी का बीमा सरकार जल्द से जल्द कराए. अगर कोरोना से किसी स्वास्थ्य कर्मी या फ्रंटलाइन वर्कर की मौत होती है तो उसके परिवार को तत्काल मुआवजा दें. इसके साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. पिछले साल जब कोरोना अपने चरम पर था तो सरकार ने स्वास्थकर्मियों को कोरोना से होने वाली मौत पर 50 लाख का बीमा देने की योजना शुरू की थी. योजना का कॉन्टैक्ट मार्च 2021 तक था जो अब खत्म हो चुका है.
3 महीने से नहीं मिली थी इस कोरोना योद्धा को सैलरी, बिना वेंटिलेटर गई जान