रायपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान होना है.ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपनी पूरी ताकत 70 विधानसभा सीटों के लिए झोंक दी है.इस दौरान सोशल वॉर भी जोरों से लड़ा जा रहा है.जहां एक तरफ बीजेपी ने भाजपा आवत हे स्लोगन के साथ कैंपेन चलाया है.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने देख रहा है प्रमोद के साथ बीजेपी पर जोरदार तरीके से वार किया है.
सोशल मीडिया पर बनाया सस्पेंस : सोशल मीडिया पर देख रहा है प्रमोद को लेकर जिस तरह का माहौल कांग्रेस ने बनाया था,वो काफी हैरान करने वाला था.क्योंकि जिस दिन बीजेपी का घोषणा पत्र जारी हुआ उसी दिन कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कई तरह के सस्पेंस क्रिएट किए थे.जैसे अब प्रमोद बोलेगा और पेन ड्राइव दिखाएगी सच.इन बातों को सीएम भूपेश बघेल, मोहन मरकाम और दीपक बैज के ट्विटर हैंडल के जरिए पोस्ट किया गया था.ऐसे में लग रहा था मानो बीजेपी के घोषणा पत्र जारी होने के बाद कोई नया खुलासा कांग्रेस करने वाली है.