छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dekh Raha Hai Pramod Campaign : देख रहा है प्रमोद ने खोली अपनी जुबान, जानिए क्या सच आया सामने ? - मोहन मरकाम

Dekh Raha Hai Pramod Campaign छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है.ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. सोशल मीडिया पर भी कोई भी दल एक दूसरे को खुद से बेहतर दिखाने का मौका नहीं छोड़ रहा.ऐसे में हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब प्रमोद के चर्चे हैं.आईए जानते हैं आखिर कौन है ये प्रमोद ?chhattisgarh Assembly Election 2023

Dekh Raha Hai Pramod Campaign
देख रहा है प्रमोद ने खोली अपनी जुबान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2023, 10:37 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 5:36 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान होना है.ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपनी पूरी ताकत 70 विधानसभा सीटों के लिए झोंक दी है.इस दौरान सोशल वॉर भी जोरों से लड़ा जा रहा है.जहां एक तरफ बीजेपी ने भाजपा आवत हे स्लोगन के साथ कैंपेन चलाया है.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने देख रहा है प्रमोद के साथ बीजेपी पर जोरदार तरीके से वार किया है.

सोशल मीडिया पर बनाया सस्पेंस : सोशल मीडिया पर देख रहा है प्रमोद को लेकर जिस तरह का माहौल कांग्रेस ने बनाया था,वो काफी हैरान करने वाला था.क्योंकि जिस दिन बीजेपी का घोषणा पत्र जारी हुआ उसी दिन कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कई तरह के सस्पेंस क्रिएट किए थे.जैसे अब प्रमोद बोलेगा और पेन ड्राइव दिखाएगी सच.इन बातों को सीएम भूपेश बघेल, मोहन मरकाम और दीपक बैज के ट्विटर हैंडल के जरिए पोस्ट किया गया था.ऐसे में लग रहा था मानो बीजेपी के घोषणा पत्र जारी होने के बाद कोई नया खुलासा कांग्रेस करने वाली है.

प्रमोद ने खोली अपनी जुबान :लेकिन जैसे ही शाम के पांच बजे कांग्रेस का प्रमोद जनता के बीच आ गया. ये प्रमोद और कोई नहीं बल्कि पंचायत वेबसीरीज में काम करने वाले कलाकार निकले.जो प्रमोद के जरिए प्रदेश सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने का काम करते दिख रहे थे. ये ठीक उसी तरह से था जैसे पिछली बार के चुनाव में रमन का चश्मा के साथ बीजेपी पर कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए वार किया था. अब एक कदम आगे बढ़ते हुए कांग्रेस ने देख रहा है विनोद की तर्ज पर देख रहा है प्रमोद को प्रमोट किया है.

ममता चंद्राकर को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के हाथों मिलेगा अवार्ड
Artwork On Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 को लेकर कमाल की कलाकृति, पेंसिल की नोक पर बनाया ढाई सेंटीमीटर का चंद्रयान, ISRO के वैज्ञानिकों को दी बधाई
राष्ट्रीय अवार्ड पाने वाले अम्बिकापुर के नागम गांव की जमीनी हकीकत




देख रहा है प्रमोद में क्या ? :देख रहा है प्रमोद कैंपेन में कई वीडियो बनाए गए हैं.जिसमें धान बोनस ,कर्जमाफी, स्वामी आत्मानंद स्कूल, गौठान योजना, महिला स्वसहायता योजना समेत सरकारी योजनाओं का बखान किया गया है. इन सारे वीडियोज में प्रमोद ये संदेश दे रहा है कि कांग्रेस सरकार की राज में जनता कितनी खुशहाल है.

Last Updated : Nov 11, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details