रायपुर: बुधवार को सोने चांदी के भावों में गिरावट (Fall in gold and silver prices ) देखी जा रही है. सोना में 0.24 फीसदी या 112 रुपये की कमजोरी के साथ 46,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. चांदी 0.40 फीसदी या 266 रुपये की टूटकर 60,726 रुपये प्रति किलो पर है. ऐसे में त्योहारी सीजन (Festive season ) नजदीक है. इस अवसर पर लोग सोने और चांदी तेजी से खरीदारी ज्यादा करते है. कीमतों में इस गिरावट को त्योहार के सीजन में एक उपहार के रूप में देखा जा रहा है.
बीते मंगलवार को सोना का भाव 46,752 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी 256 रुपये की गिरावट के साथ 60,748 रुपये पर बंद हुआ था.
वैश्विक बाजार में गिरे कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भावों में कमजोरी देखी जा रही है. डॉलर में मजबूती से सोने के रेट कमजोर होते देखे गए हैं. हाजिर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,758.06 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा भी निचले स्तर पर कारोबार करते हुए 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,758.40 डॉलर पर आ गया.
डॉलर इंडेक्स इस साल के उच्च स्तर के करीब पहुंच गया और सोने की अपील पर असर पड़ा. दूसरी ओर, वैश्विक मोर्चे पर हाजिर चांदी 0.4 प्रतिशत गिरकर 22.57 डॉलर प्रति औंस और प्लैटिनम 0.2% की गिरावट के साथ 960.11 डॉलर पर आ गई.
देश के प्रमुख शहरों में सोना और चांदी का रेट
- नई दिल्ली में 22 कैरेट सोना 45,900 रुपये और चांदी के दाम 60,600 रुपये प्रति किलो पर हैं.
- चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 44,050 रुपये और चांदी के रेट 64,800 रुपये प्रति किलो पर हैं.
- मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 45,680 रुपये और चांदी के रेट 60,600 रुपये प्रति किलो पर हैं.
- कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 46,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 60,600 रुपये प्रति किलो पर हैं.