रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना का ग्राफ बीते कई दिनों से तेज था. जिसमें थोड़ी कमी रविवार को देखने को मिली है. संडे को कुल 1413 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें कुल 135 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. पॉजिटिविटी रेट घटकर 9.55 फीसदी हो गया है. यह बीते तीन दिनों का सबसे कम आंकड़ा है. जो राहत की बात को दर्शाता है. लेकिन इस आंकड़े से यह समझने वाली बात है कि रविवार को कम सैंपल की जांच की गई है. इस वजह से भी संक्रमित मरीजों की संख्या कम आई है. जबकि आज कोरोना से एक मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में मिले कोरोना मरीज: रविवार को छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है. जिलों के आधार पर बात की जाए तो बिलासपुर से 23, दुर्ग में 20, कोंडागांव में 19, रायपुर में 11, रायगढ़ में 12, सरगुजा में 12, सूरजपुर में 4 और बलादौबाजार में 7 करोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा बालोद में 2, बेमेतरा में 2, कवर्धा में 1, धमतरी में चार, बलरामपुर में चार, दंतेवाड़ा में चार, नारायणपुर में 1, कोरिया में एक और महासमुंद में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
तीन दिनों की पॉजिटिविटी रेट कितनी रही: बीते तीन दिनों की पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो शुक्रवार को 13.78 फीसदी थी. शनिवार को यह रेट 10.40 पर पहुंची और रविवार को यह रेट 9.55 तक पहुंची है. जो की राहत की बात है.