रायपुर: राजधानी के अटल नगर (नया रायपुर) स्थित ब्लू वाटर में पिकनिक मनाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई है. मृतक शंकर नगर का रहने वाला था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी महनत के बाद बच्चे के शव को बरामद कर लिया है.
रायपुर: दोस्तों के साथ ब्लू वाटर में पिकनिक मनाने गए किशोर की डूबने से मौत
पिकनिक मनाने गए एक किशोर की डूबने से मौत
ब्लू वाटर खदान में बच्चे की डूबने से मौत
मामला माना थाना क्षेत्र का है, जहां नया रायपुर एयरपोर्ट के सामने दोस्तों के साथ ब्लू वाटर खदान में पिकनिक मनाने गए एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. किशोर का नाम मोहन बाघ उर्फ मोनू बताया जा रहा है जो 16 साल का है. मोहन 5 लड़के और 4 लड़कियों के ग्रुप से साथ पिकनिक मनाने के लिए ब्लू वाटर खदान के गया था.
बच्चे का शव बरामद
इस दौरान सभी सेल्फी लेने में लगे थे. इसी बीच मोहन हाथ धोने के लिए खदान में उतरा. खदान के पत्थर में काई जमा होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वो सीधे पानी के गहराई में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना उसके दोस्तों ने पुलिस को दी. मौके में पहुंची माना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मोहन के शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.