रायपुर: बरोदा गांव के पास लगभग आठ दिन पुरानी अज्ञात लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद गांव के ही युवक द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई है.
रायपुर: अज्ञात लाश मिलने से गांव में फैली सनसनी - बरोदा गांव
राजधानी के बरोदा गांव में अज्ञात लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
अज्ञात लाश मिलने से गांव में फैली सनसनी
मामले में पुलिस का कहना है कि लाश करीब 7 से 8 दिन पुरानी है और शव से काफी बदबू आ रही है. फिलहाल पुलिस गांव के लोगों से जानकारी इकट्ठा कर रही है और उक्त अज्ञात लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहने की बात कह रही है.