छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: रेलवे स्टेशन के बाहर मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - dead body of a boy found infront of raipur railway station

रायपुर में मंगलवार 20 अक्टूबर की सुबह रेलवे स्टेशन के बाहर गुरुद्वारे के सामने संदिग्ध हालत में खून से लथपथ एक युवक की लाश मिली. पुलिस ने युवक की हत्या करने की आशंका जताई है. CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है, जिससे युवक की मौत का कारण पता चल पाए.

raipur murder news
फाइल

By

Published : Oct 20, 2020, 11:34 AM IST

रायपुर:राजधानी में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. युवक का शव मंगलवार 20 अक्टूबर की सुबह रेलवे स्टेशन के बाहर गुरुद्वारे के सामने पड़ा मिला. फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. गंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जीआरपी और आरपीएफ थाने के पास गुरुद्वारे के सामने मंगलवार सुबह एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर बाद पहुंची. इस दौरान थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

सड़क में फैला खून

पुलिस आशंका जता रही है कि युवक पर किसी ने धारदार हथियार से वार कर हत्या को अंजाम दिया है. सड़क पर खून फैला हुआ है. देर रात युवक को मारा गया है. हालांकि अभी मौत के किसी भी तरह का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. CCTV से फुटेज निकलवाकर पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details