रायपुर:राजधानी में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. युवक का शव मंगलवार 20 अक्टूबर की सुबह रेलवे स्टेशन के बाहर गुरुद्वारे के सामने पड़ा मिला. फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. गंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जीआरपी और आरपीएफ थाने के पास गुरुद्वारे के सामने मंगलवार सुबह एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर बाद पहुंची. इस दौरान थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.