छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

DDLJ ने पूरे किये 26 साल, काजोल ने मजबूरन किया था टॉवेल पहन कर डांस - रायपुर

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ ) ने आज 26 साल (26 Years) पूरे कर लिये हैं. इस फिल्म में शाहरूख (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) के जोड़ी को बेहद पसंद किया गया. इन दिनों शाहरूख अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan ) के ड्रग (Drug) मामले में बेटे की बेल को लेकर परेशान हैं. तो वहीं काजोल अपने परिवार में व्यस्त हैं.

DDLJ completes 26 years
DDLJ ने पूरे किये 26 साल

By

Published : Oct 20, 2021, 2:00 PM IST

रायपुरःफिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे(DDLJ ) ने आज 26 साल (26 Years)पूरे कर लिये हैं. फिल्म में शाहरूख(Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. हालांकि पहले दोनों स्टार्स इस फिल्म को लेकर उत्साहित नहीं थे. वहीं, काजोल को मजबूरन टॉवल पहनकर डांस (Towel dance) करना पड़ा था. बताया जाता है कि गाने के लिए काजोल को टॉवल पहनकर डांस करने के लिए फोर्स किया गया था. हालांकि वो इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी. बाद में फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने उन्हें मनाने के लिए खूब पापड़ बेले. तब जाकर कहीं काजोल इसके लिए राजी हुई और गाना शूट किया गया.

नहीं पसंद था सिमरन का किरदार

फिल्म में काजोल ने सिमरन (Simran) का किरदार निभाया था. बहुत कम लोग जानते हैं कि काजोल को सिमरन का किरदार कोई खास पसंद नहीं आया था. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. वहीं, फिल्म में राज (Raaj) का किरदार प्ले करने के लिए शाहरुख ने मना तक दिया था. वह खूबसूरत लोकेशंस पर गाना गाने और फिर लड़की के साथ भाग जाने वाले कॉन्सेप्ट से भी खुश नहीं थे.शाहरुख कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे लगे कि वह कुछ हटके कर रहे हैं. इस वजह से उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर को राज के रोल के लिए मना कर दिया था. शाहरुख की ना सुनकर आदित्य परेशान हो गए, उन्होंने शाहरुख को काफी मनाया.

सैफ ने छोड़ दी थी ये फिल्म

बताया जाता है कि आदित्य शाहरुख से इस सिलसिले में कई बार मिले और तीन हफ्ते तक मनाने का दौर चलता रहा. एक समय तो आदित्य ने उम्मीद छोड़ दी थी कि शाहरुख उन्हें हां कहेंगे इसलिए उन्होंने राज के किरदार के लिए सैफ अली खान के बारे में भी सोचना शुरू कर दिया था. हालांकि बाद में शाहरुख बाद में मान गए और फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. कहा तो ये भी जाता है कि सैफ अली खान ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, और शाहरूख ने फिल्म की. किसी ने भी उस वक्त नहीं सोचा था कि फिल्म इतना धमाल मचायेगी.

जेल में बंद है शाहरूख का बेटा

मौजूदा समय की बात की जाए तो अभी काजोल अपने परिवार में व्यस्त है और शाहरूख अपने बेटे आर्यन के जेल में बंद होने के कारण काफी परेशान चल रहे हैं. दरअसल 2 अक्टूबर को एनसीबी टीम ने शाहरूख के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan ) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया था, जिसके बाद वो ड्रग (Drugs) मामले में जेल में बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details