छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के पानी में पाए गए खतरनाक जीवाणु, 12 जगह का पानी पीने लायक नहीं - pramod dubey

रायपुर में पीने के पानी का परिक्षण किया गया. इस जांच में यह पानी पीने योग्य नहीं पाया गया.

pramod dubey

By

Published : Jul 21, 2019, 4:56 PM IST

रायपुरः राजधानी में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम साथ में मिलकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में घूमकर बोरवेल और पेयजल स्त्रोत से 130 सैम्पल इकट्ठा किए गए हैं.

रायपुर के पानी में पाए गए खतरनाक जीवाणु

जिन जगहों से सैंपल लिया गया. इनमें से 12 जगहों के पानी में की जांच के दौरान हानिकारक बैक्टीरिया और पीलिया जैसी खतरनाक बीमारी फैलाने वाले जीवाणु पाए गए हैं. इसके साथ ही 30 जगहों के सैंपल लैब में जांच की गए. इस दौरान पाया गया कि जिन जगहों से सैंपल लिए गए, वहां का पानी पीने लायक नहीं है.

दोबारा जांच करेगी नगर निगम
नगर निगम की टीम एक बार फिर इन सभी जगह पर सैंपल इकट्ठा कर इनकी दोबारा जांच करेगी. दोबारा जांच के बाद भी पानी दूषित मिलने पर उन बोरवेल्स को नगर निगम सील करेगा.

निगम का पानी पूरी तरीके से साफ
महापौर ने कहा कि पानी खराब होने कि स्थिति में अब तक लोगों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां होने लगती. नगर निगम से ए क्वालिटी के फिल्टर प्लांट से सप्लाई किया जाता है. हम लोगों को अच्छा पानी दे रहे हैं. जो सैंपल फेल हुए हैं, वे ज्यादातर बोरवेल्स के हैं. उसके लिए उचित कदम भी उठाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details