रायपुर: राजधानी रायपुर के महावीर नगर में रहने वाला 3 साल का बच्चा कियान रामराख्यानी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. कियान टिक-टॉक पर अपने वीडियो की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. कियान का ये वीडियो आपको भी बार-बार उसे देखने पर मजबूर कर देगा.
कियान रामराख्यानी की मां किरण रामराख्यानी ने बताया कि 'महज 2 साल की उम्र में कियान खुद से सोशल मीडिया देखकर अल्फाबैट्स बोलना सीख गया. अभी भी कई राइम्ज भी सोशल मीडिया से देख-देख कर सीखता है. किरण ने बताया कि टिक-टॉक वीडियो देखकर और दूसरे को फॉलो करते हुए खुद कियान भी एक्टिंग और डांस करता है'.
जो देखता है उसकी एक्टिंग करता है कियान
तीन साल का कियान जो देखता है, उसे तुरंत सीख कर कैमरे के सामने कॉपी कर देता है. इस प्रतिभा और हुनर को देखते हुए उसके माता-पिता ने उसे आने वाले समय में पूरा सपोर्ट करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 'अगर ये एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहेगा तो हम उसे पूरा सपोर्ट करेंगे. उसके लिए उसे एक्टिंग क्लासेस भी ज्वाइन करवाएंगे.' बता दें कि कियान का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है. सोशल मीडिया पर कियान काफी ट्रेंडिंग है.
इंस्टाग्राम में भी ट्रेंड कर रहा वीडियो
कियान के डांस का वीडियो टिकटॉक और इंस्टाग्राम में काफी ट्रेंड कर रहा है. बता दें अभी कियान ने शॉप क्लिक कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट किया है. जिसका रिजल्ट 13 फरवरी को घोषित होने वाला है.