छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dance of Excise Minister Kawasi Lakhma :आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नृत्य ने मोहा मन - Republic Day 2023

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का अनोखा अंदाज इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.अक्सर अपने बयानों से लोगों को गुदगुदाने वाले कवासी लखमा आदिवासी परंपरा का निर्वहन करते हैं. इसलिए अक्सर पर लोगों के बीच आदिवासी संस्कृति को पेश करने से भी नहीं हिचकिचाते.इस बार उन्होंने रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में नृत्य करके अपने प्रशंसकों की वाहवाही लूटी

Dance of Minister Kawasi Lakhma
आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नृत्य ने मोहा मन

By

Published : Jan 25, 2023, 2:13 PM IST

छात्राओं के बीच पहुंचकर मंत्री कवासी लखमा का नृत्य

रायपुर:आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर अपने नृत्य को लेकर चर्चा में हैं.गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कुछ छात्राएं पुलिस ग्राउंड में नृत्य का अभ्यास कर रही थी. इसी बीच मंत्री कवासी लखमा भी उन छात्राओं के बीच पहुंचे और उनके साथ नृत्य करने लगे. लखमा इन छात्राओं के साथ काफी देर तक नृत्य करते रहे।

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के दिन नारे का महत्व

क्यों आए थे मंत्री कवासी लखमा :आपको बता दें कि कवासी लखमा रायपुर पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचे. जहां से वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बस्तर के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन इसके पहले वे पुलिस ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के लिए अभ्यास कर रही छात्राओं से मिले और उन्हें नृत्य करता देख खुद भी नृत्य करने लगे.

रायपुर पुलिस ग्राउंड में गणतंत्र की तैयारी:राजधानी रायपुर में हर साल की तरह इस साल भी पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल अनुसुईया उइके ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी. मंगलवार को परेड का अंतिम रिहर्सल का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

गणतंत्र दिवस 2023 के इस परेड में 12 प्लाटून शामिल होंगे. पिछले 2 सालों तक कोरोना की वजह से गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से नहीं हो पाया था. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण में कमी आने के कारण परेड के साथ ही विभिन्न विभागों की झांकियां भी निकाली जाएंगी और स्कूली बच्चों की तरफ से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

गणतंत्र दिवस समारोह में 13 विभाग की निकाली जाएगी झांकियां: ऊर्जा विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं जेल, स्कूल शिक्षा विभाग आदिम जाति और अनुसूचित जनजाति विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उद्योग विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की झांकियां देखने को मिलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details