रायपुर:मौसम विज्ञान विभाग और IITM पुणे ने मिलकर एक ऐसा एप बनाया है, जो कभी भी कहीं भी आपको अलर्ट करेगा कि आपके चारों ओर 20 से 40 किलोमीटर के दायरे में कहां गाज गिरने की संभावना है. इस एप को 'दामिनी' नाम दिया गया है.
बारिश का मौसम आने वाला है. बारिश के दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से कई बार बाहर काम कर रहे या फिर किसी पेड़ के नीचे ठहर जाने वाले लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं, जिससे उनकी मौत भी हो जाती है. बिजली से जन-धन का भी बहुत नुकसान होता है. इससे बचने या फिर गाज गिरने की संभावना से अलर्ट करने के लिए मौसम विज्ञान विभाग और IITM पुणे ने संयुक्त रूप से एक मोबाइल एप बनाया गया है, जिसे 'दामिनी' नाम दिया गया है. इस एप को शुरू करने के बाद 40 किलोमीटर के दायरे में अगर बिजली चमक रही हो, तो उसकी जानकारी दिख जाएगी.
इस तरह कर सकते हैं दामिनी एप का इस्तेमाल