छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब 'दामिनी' बचाएगी आपकी जान, गाज गिरने पर करेगी अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग और IITM पुणे ने संयुक्त रूप से एक मोबाइल एप बनाया गया है, जिसे 'दामिनी' नाम दिया गया है. इस एप को इन्स्टॉल करने के बाद अगर 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली चमक रही हो, तो उसकी जानकारी दिख जाएगी. इसके साथ ही यह एप गाज गिरने जैसी घटनाओं पर पहले ही अलर्ट कर देगी.

Damini app
दामिनी एप

By

Published : May 27, 2020, 1:39 PM IST

रायपुर:मौसम विज्ञान विभाग और IITM पुणे ने मिलकर एक ऐसा एप बनाया है, जो कभी भी कहीं भी आपको अलर्ट करेगा कि आपके चारों ओर 20 से 40 किलोमीटर के दायरे में कहां गाज गिरने की संभावना है. इस एप को 'दामिनी' नाम दिया गया है.

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा

बारिश का मौसम आने वाला है. बारिश के दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से कई बार बाहर काम कर रहे या फिर किसी पेड़ के नीचे ठहर जाने वाले लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं, जिससे उनकी मौत भी हो जाती है. बिजली से जन-धन का भी बहुत नुकसान होता है. इससे बचने या फिर गाज गिरने की संभावना से अलर्ट करने के लिए मौसम विज्ञान विभाग और IITM पुणे ने संयुक्त रूप से एक मोबाइल एप बनाया गया है, जिसे 'दामिनी' नाम दिया गया है. इस एप को शुरू करने के बाद 40 किलोमीटर के दायरे में अगर बिजली चमक रही हो, तो उसकी जानकारी दिख जाएगी.

दामिनी एप

इस तरह कर सकते हैं दामिनी एप का इस्तेमाल

जब आप दामिनी एप को स्टार्ट करेंगे, तो ये आपसे आपका लोकेशन पूछेगा. जैसे ही आप उसमें लोकेशन एड करेंगे, वह आपके लोकेशन को ट्रेस करेगा और आपको अलर्ट करेगा कि 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली चमकने जैसी घटनाएं हो रही हैं या नहीं. साथ ही ये भी बताएगा कि गरज या बिजली चमकने की घटना किस दिशा में हो रही है.

पढ़ें: हाथियों के आतंक पर रोक लगाने की नई तरकीब, लोगों को 'सजग' करेगा ये सिस्टम

मौसम विज्ञानी डॉ. एचपी चंद्रा ने बताया कि यह एप लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है. इस एप से गाज से होने वाली जनहानि और धनहानि को रोका जा सकता है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details