छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में आज मनेगा सबसे बड़ा दही हांडी उत्सव, रंगारंग कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति

कृष्ण जन्माष्टमी पर 23 अगस्त को गुढ़ियारी में विशाल दही हांडी उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का जन्मदिन भी मनेगा.

कृष्ण जन्माष्टमी

By

Published : Aug 23, 2019, 11:41 AM IST

Updated : Aug 23, 2019, 2:06 PM IST

रायपुर:कृष्ण जन्माष्टमी पर 23 अगस्त को गुढ़ियारी में विशाल दही हांडी उत्सव का आयोजन किया गया है. समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रदेश का सबसे बड़ा दही हांडी उत्सव होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस कार्यक्रम में लगभग 40 हजार लोग शामिल होंगे. दही हांडी के उत्सव में 60 टीमें पुरुषों की होगी और लगभग 20 टीमें महिलाओं की होंगी. इस आयोजन में महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

विशाल दही हांडी का उत्सव

मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
इसके साथ ही आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का जन्मदिन भी है. इस विशाल दही हांडी उत्सव में रायपुर के पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय और कई दलों के नेता भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे.

पढ़ें- SPECIAL : बाल, सखा, प्रेमी या ज्ञानी किस रूप में कान्हा लगते हैं आपको अच्छे

2 लाख 51 हजार का होगा पुरस्कार
दही हांडी उत्सव का आयोजन आज दोपहर 3 बजे होगा, जिसमें भजन सम्राट दिलीप षडंगी भजन की प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही मटकी नहीं तोड़ने वालों को भी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 2 लाख 51 हजार रुपए दिया जाएगा. बता दें कि इस तरह का आयोजन समिति पिछले कई सालों से कर रही है.

Last Updated : Aug 23, 2019, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details