रायपुरःमौसम विभाग (Weather department)ने आने वाले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy rain) को लेकर अर्लट जारी (Alert issued) कर दिया है. दरअसल, चक्रवात 'गुलाब' (Cyclone Rose) को लेकर कई राज्यों में चेतावनी जारी की गई है. साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. चक्रवात गुलाब का सर्वाधिक असर ओडिशा के दक्षिणी हिस्सों और आंध्र प्रदेश के उत्तरी क्षेत्रों में होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसे देखते हुए तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही राहत टीमों (Relief teams) को तैनात कर दिया गया है. इस बीच छत्तीसगढ़ में रविवार को भारी बारिश (Heavy rain)की चेतावनी (Warning) दी गई है.
चक्रवात का असर लगातार देखने को मिल रहा है. वहीं, हवा की रफ्तार 95 किलोमीटर प्रति घंटा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके साथ ही कई राज्यों में तेज आंधी (Strong storm) के साथ मुसलाधार बारिश शुरू हो चुकी है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों व राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है. चक्रवात 'गुलाब' के बढ़ते असर को देखते हुए ओडिशा के सात जिलों में हाई लेवल की सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. इशके साथ ही संवेदनशील इलाकों में पहले ही बचाव दलों को तैनात किया गया है, जबकि निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने का काम भी किया जा रहा है.
Cyclone Gulab: मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात को लेकर जारी किया अलर्ट
मूसलाधार बारिश का अनुमान
इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों में निचले इलाकों से लगभग 86,000 परिवारों को सुरक्षित राहत शिविरों में स्थानांतरित की योजना बनाई गई है. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात 'गुलाब' के असर से रविवार (26 सितंबर) को दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. जिसे लेकर ओडिशा के उत्तरी अंदरुनी इलाकों, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी रविवार को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.