रायपुर: राजधानी में 5 से 16 साल तक के बच्चों के लिए डांस और फैशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कुल 60 बच्चों ने भाग लिया और लोगों को अपने प्रतिभा से परिचय करवाया. बच्चों ने शानदार प्रस्तुति के साथ दर्शकों का मन मोह लिया.
VIDEO: इन नन्हे कलाकारों का हुनर देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान - प्रतियोगिता
5 से 16 साल के बच्चों के लिए डांस फैशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट में दिखे बच्चे
आयोजन के दौरान बच्चों ने स्टेज पर जमकर अपना हुनर दिखाया. पांच साल से लेकर 16 साल तक के बच्चों के लिए रैंप वॉक की प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस दौरान बच्चों ने इंडियन के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट पहन कर रैंप पर अपना जलवा बिखेरा. नन्हे बच्चे अलग-अलग तरह की ड्रेस में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते रहे.
बच्चों में खुशी की लहर
रैंप वॉक के साथ-साथ बच्चों ने डांस भी किया. आयोजक दीपक छतीजा ने बताया कि यहां पर छोटे-छोटे बच्चे अपना हुनर दिखाने पहुंचे. उन्होंने कहा कि ये कोई कॉम्पिटिशन नहीं है बल्कि बच्चे खुल कर अपनी प्रतिभा सबके सामने रख सके इसके लिए उन्हें मंच दिया गया है. हिस्सा लेने आए बच्चे शो में परफॉर्म कर बेहद खुश नजर आए.