रायपुर:आजादी के 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. इस मौके पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया है. इस बीच शनिवार को रायपुर में सीआरपीएफ के जवानों ने बाइक पर सवार होकर तिरंगा रैली निकाली. यह तिरंगा यात्रा सीआरपीएफ के बाराडेरा कैंप से रायपुर के मरीन ड्राइव तक पहुंची. सीआरपीएफ के जवान और अधिकारियों की इस रैली में 65वीं बटालियन सीआरपीएफ के लगभग 1000 जवान और अधिकारी मौजूद थे, जो देश भक्ति के नारे लगाने के साथ ही देशभक्ति गीतों पर गुनगुनाते नजर आए.
सीआरपीएफ ने निकाली बाइक तिरंगा रैली:सीआरपीएफ के जवानों ने बाराडेरा कैम्प से चलकर लगभग 15 किलोमीटर राजधानी के मरीन ड्राइव तक ये रैली निकाली. सीआरपीएफ के 65वीं बटालियन के जवान और अधिकारियों ने बाइक रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को देश भक्ति का संदेश देते हुए तिरंगा झंडा का सम्मान और आदर करने का संदेश देते भी नजर आए. रैली निकालकर आम लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने की सीआरपीएफ ने कोशिश की.