रायपुरः जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका के बाद वहां अलर्ट कर दिया गया है.सुरक्षा के मद्देनजर वहां देशभर के विभिन्न सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है. छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों को वहां तैनात किया जा रहा है.
वर्तमान में प्रदेश के सीआरपीएफ की बड़ी फोर्स तैनात है. माना जा रहा है कश्मीर में सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ से जवानों को कश्मीर भेजा जाएगा. इस वक्त प्रदेश में कुल 28 हजार सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं.
बड़ी वारदात को अंजान देने के फिराक में आतंकी
जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने वायुसेना से अमरनाथ यात्रियों को घाटी से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने को कहा है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने कश्मीर घाटी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची है.
बताया जा रहा है कि इन आतंकियों के निशाने पर तीर्थयात्री और सुरक्षा बल के जवान हैं. खबर मिली है कि कश्मीर घाटी के पुंछ के शाहपुर सेक्टर से सटे सीमा के उस पार पीओके के नेजा पीर सेक्टर में टेरर लॉन्च पैड में आतंकी तैयार बैठे हैं.