छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'बीजापुर एनकाउंटर में लापता जवान के लिए जल्द चलाएंगे ऑपरेशन' - जवान राकेश्वर सिंह मनहास

CRPF के डीजी कुलदीप सिंह ने कहा है कि एक जवान राकेश्वर सिंह मनहास लापता हैं. ऐसी खबरें चल रही हैं कि वो नक्सलियों के कब्जे में है लेकिन हम लोगों को इसका कन्फर्मेशन नहीं मिला है. ये बातें उन्हीं के बारे में या किसी और के बारे में इसका पता लगाने के लिए हम लोग उसके लिए ऑपरेशन प्लान कर रहे हैं.

crpf dgp Kuldiep Singh
कुलदीप सिंह, डीजीपी,CRPF

By

Published : Apr 6, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 8:52 PM IST

रायपुर:केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के डीजी कुलदीप सिंह ने कहा है कि एक जवान राकेश्वर सिंह मनहास लापता हैं. ऐसी खबरें चल रही हैं कि वो नक्सलियों के कब्जे में है लेकिन हम लोगों को इसका कन्फर्मेशन नहीं मिला है. उड़ती-उड़ती खबरें चल रही हैं कि कोई उनसे बात कर रहा है कि उसको रखो हम उससे बाते करेंगे. ये बातें उन्हीं के बारे में या किसी और के बारे में इसका पता लगाने के लिए हम लोग उसके लिए ऑपरेशन प्लान कर रहे हैं.

'बीजापुर एनकाउंटर में लापता जवान के लिए जल्द चलाएंगे ऑपरेशन'

आईजी सुंदरराज पी ने भी कहा कि 'सोशल मीडिया के जरिए जवान के नक्सलियों के कब्जे में होने की सूचना मिली है. इस जानकारी की तस्दीक की जा रही है. जवान को सुरक्षित वापस लाने की जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, सावधानीपूर्वक की जाएगी.' रिपोर्टर के इस सवाल पर कि क्या जवान के नक्सलियों के कब्जे में होने की संभावना है ? इस पर आईजी ने कहा कि '22 शहीद जवानों की बॉडी रिकवर की जा चुकी है. घायल जवान लाए जा जुके हैं. उनका इलाज चल रहा है. लेकिन एक जवान का पता नहीं लग पा रहा है इसलिए उनके जंगल में होने या नक्सलियों के कब्जे में होने की संभावना बनती है.

लापता जवान के इंतजार में पत्नी, बस्तर IG बोले- 'अब तक जानकारी नहीं, तलाश जारी'

जल्द जवान को छुड़ाएंगे: अमरजीत भगत

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कोबरा बटालियन के जवान को जल्द से जल्द छुड़ाने का आश्वासन दिया है. अमरजीत भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लापता जवान के परिवार से बात की है.

लापता जवान की पत्नी की अपील- 'पति देश के लिए लड़ा, सरकार उनके लिए लड़े'

पत्नी और बेटी ने की अपील

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. जवान राकेश्वर सिंह मनहास लापता हैं. उनकी पत्नी ने सरकार से अपील की है कि उनके पति को जल्दी से जल्दी छुड़ा लिया जाए. उनकी एक साल की बच्ची ने भी अपील की है कि उसके पिता को छोड़ दिया जाए. राकेश्वर की पत्नी का कहना है कि 10 साल से राकेश्वर देश के लिए लड़ रहे हैं, आज देश उनके लिए लड़े. उन्होंने जल्द से जल्द राकेश्वर को सही-सलामत वापस लाने की अपील की है.

CRPF के डीजी ने इंटेलिजेंस फेल्योर से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस थी इसलिए लड़ने गए थे और लड़े भी.

Last Updated : Apr 6, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details