छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी राशन दुकानों में राशन लेने के लिए उमड़ी भीड़ - bpl card

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया को लॉकडाउन कर दिया गया है. इसी के मद्देनजर सरकार ने APL और BPL कार्ड के हितग्राहियों को दो महीने का राशन देने का ऐलान किया था, जिसके बाद वे राशन दुकान पहुंचकर भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं. वहीं 24 मार्च को राशन दुकानों में लोग सुबह से लाइन लगाकर खड़े दिखे.

सरकारी राशन दुकानों में उमड़ी लोगों की भीड़
सरकारी राशन दुकानों में उमड़ी लोगों की भीड़

By

Published : Mar 24, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 8:23 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है, जिसको देखते हुए केन्द्र सरकार ने पूरे राज्य को लॉकडाउन कर दिया है. इसकी वजह से सरकार ने दो महीने का राशन देने का ऐलान किया है, जिसे लेने के लिए बड़ी संख्या में हितग्राही मास्क लगाकर कबीर चौक सरकारी राशन दुकान में पहुंच रहे हैं.

सरकारी राशन दुकानों में राशन लेने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

देशभर में फैले महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया था कि, सभी APL और BPL कार्ड के हितग्राहियों को 2 महीने का राशन एडवांस में दिया जाएगा. सरकार की घोषणा के बाद मंगलवार की सुबह से ही सरकारी राशन दुकानों में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.

लॉकडाउन के बावजूद घर से निकल रहे लोग

बता दें, सरकार लगातार अलग-अलग माध्यमों से जनता को यह बता रही है कि वह घर से न निकलें और भीड़ इकट्ठी न करें, बावजूद इसके लोग अपने घरों से निकल रहे हैं भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं. वहीं राशन दुकानों में भी लोग सुबह से लाइन में लगे दिखाई दिए.

Last Updated : Mar 24, 2020, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details