रायपुर: राजधानी में लागू किए गए महालॉकडाउन के खत्म होते ही भारी संख्या में लोग घर से बाहर नजर आने लगे हैं. महालॉकडाउन के दौरान जरूरत की दुकानें खुली थी. लेकिन इसके खत्म होते ही दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ लग रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. देशभर में फिलहाल लॉकडाउन जारी है. प्रशासन ने धारा 144 लागू कर जिले में 72 घंटे का महालॉकडाउन का लागू किया था. यह महालॉकडाउन 16 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लागू किया गया था.
राजधानी में महालॉकडाउन खत्म, सड़कों पर दिख रही भीड़
राजधानी में महा लॉकडाउन खत्म होते ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.
छूट मिलने पर लोग नहीं बरत रहे सावधानी
कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन के बाद लॉकडाउन 2 का ऐलान किया था. 15 अप्रैल से 3 मई तक का समय तय किया गया था. इस दौरान सरकार ने जिलों के लॉकडाउन को परखने की बात कही थी. इसी आधार पर छूट देने की बात भी कही गई थी. इसे देखते हुए रायपुर प्रशासन ने आसपास के गांव में भी 72 घंटे का महालॉकडाउन का ऐलान किया था. लॉकडाउन के खुलते ही लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. जो बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है. प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है.