छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब की दुकानों में उमड़ रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

राजधानी में शराब की दुकान खुलते ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाया जा रहा है.

crowd in wine shop
शराब की दुकानों में उमड़ रही भीड़

By

Published : May 8, 2020, 5:48 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है, लेकिन जरूरी सामानों की दुकानों के साथ शराब दुकान खोलने की अनुमति दे दी गई है. राज्य सरकार के आदेश के अनुसार ग्रीन जोन के साथ ही रेड और ऑरेंज जोन में भी दुकानें खोली जाएंगी.

जिले में शराब की दुकानें खुलने की समय सीमा सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक ही रखी गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिसे लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही हैं.

ज्यादा दमों में बेची जा रही शराब

शराब की दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाने का नियम बनाया गया है, लेकिन राजधानी के किसी भी शराब दुकान के बाहर रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है, और शराब को ज्यादा दम पर बेचा जा रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग का करे पालन

कोरोना महामारी की वजह जहां पूरे देश में लॉकडाउन है, वहीं शराब दुकानों को खोलना कितना सही है, ये तो भविष्य ही बताएगा. हम आपसे यही अपील करते हैं कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details