छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तहसील कार्यालय में लगी लंबी कतारें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

राजधानी के तहसील कार्यालय में अनुमति पत्र दिया जा रहा है, ताकि लोग अपने निजी वाहन से दूसरे राज्य जा सकें. अनुमति पत्र प्राप्त करने के लिए रोज 200 से 300 लोगों की लंबी लाइनें लग रही हैं.

Crowd of  peoples in tehsil office of  raiput
तहसील कार्यालय में लगी लंबी कतारे

By

Published : May 4, 2020, 11:27 PM IST

Updated : May 4, 2020, 11:52 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने सबसे ज्यादा मजदूर, किसानों और छात्रों को परेशान किया है. छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों के कई ऐसे मजदूर हैं, जो लॉकडाउन की वजह से अपने घर नहीं जा पा रहे हैं.

राजधानी रायपुर के तहसील कार्यालय में अनुमति पत्र दिया जा रहा है. बता दें कि अनुमति पत्र के जरिए लोग अपने निजी वाहन से दूसरे राज्य जा सकते हैं. रोजना तहसील कार्यालय में ढाई हजार से अधिक आवेदन आते हैं. इधर अनुमति पत्र लेने के लिए कार्यालय में रोज 200-300 लोगों की लंबी लाइन लग रही है और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है.

तहसील कार्यालय में लगी लंबी कतारें

एक ही खिड़की पर जारी है काम

तहसील कार्यालय में आवेदन जारी करने के लिए एकल खिड़की सिस्टम ही रखा गया है, जहां 200 से 300 लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है.

टोल फ्री नंबर बंद

लाइन में लगे लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से नंबर तो जारी किया गया है, लेकिन यह टोल फ्री नंबर कभी लगता ही नहीं है. अब देखना ये होगा कि शासन और प्रशासन कब इन्हें मदद पहुंचाती है और कब इनकी जिंदगी पटरी पर आती है.

Last Updated : May 4, 2020, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details