रायपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने सबसे ज्यादा मजदूर, किसानों और छात्रों को परेशान किया है. छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों के कई ऐसे मजदूर हैं, जो लॉकडाउन की वजह से अपने घर नहीं जा पा रहे हैं.
राजधानी रायपुर के तहसील कार्यालय में अनुमति पत्र दिया जा रहा है. बता दें कि अनुमति पत्र के जरिए लोग अपने निजी वाहन से दूसरे राज्य जा सकते हैं. रोजना तहसील कार्यालय में ढाई हजार से अधिक आवेदन आते हैं. इधर अनुमति पत्र लेने के लिए कार्यालय में रोज 200-300 लोगों की लंबी लाइन लग रही है और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है.
एक ही खिड़की पर जारी है काम