मन मोह रही आकाशवाणी चौक के मां काली मंदिर की भव्यता
रायुपर के आकाशवाणी चौक स्थित मां काली मंदिर की भव्यता इन दिनों देखते बन रही है. जनसहयोग से बनाये गए इस मंदिर में मां के भक्तों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं.
नवरात्र पर मां काली मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
रायुपर: देशभर में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ मां की भव्य आरती की गई. पूरे शहर में मां शेरोवाली का जयकारा गूंजते रहा. नवरात्र पर रायपुर के बीचोबीच स्थित आकाशवाणी चौक बनी मां काली की मंदिर की भव्यता भी देखते बन रही है.
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:54 PM IST