छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मन मोह रही आकाशवाणी चौक के मां काली मंदिर की भव्यता

रायुपर के आकाशवाणी चौक स्थित मां काली मंदिर की भव्यता इन दिनों देखते बन रही है. जनसहयोग से बनाये गए इस मंदिर में मां के भक्तों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं.

नवरात्र पर मां काली मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

By

Published : Sep 30, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:54 PM IST

रायुपर: देशभर में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ मां की भव्य आरती की गई. पूरे शहर में मां शेरोवाली का जयकारा गूंजते रहा. नवरात्र पर रायपुर के बीचोबीच स्थित आकाशवाणी चौक बनी मां काली की मंदिर की भव्यता भी देखते बन रही है.

मन मोह रही आकाशवाणी चौक के मां काली मंदिर की भव्यता
आकाशवाणी चौक पर स्थित मां काली मंदिर को लोग आकाशवाणी काली मंदिर के नाम से भी जानते हैं. इस रास्ते से गुजरने वाले सभी लोग मां के सामने सिर झुकाकर प्रणाम करने के बाद ही आगे बढ़ते हैं. मंदिर के पुजारी बताते हैं कि वर्तमान में मंदिर का जो स्वरूप है, वह पहले नहीं था. नीम के पेड़ के नीचे मां विराजमान थीं, जिसके बाद लोगों ने पहले मां के लिए चबूतरा बनाया गया. इसके बाद लोगों ने मां के लिए भव्य मंदिर का निर्माण कराया. लोगों ने कराया था मंदिर का निर्माणछत्तीसगढ़ को धर्म भूमि के रूप में माना जाता है.रायपुर शहर प्राचीन समय से अपने तालाबों और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. छत्तीसगढ़ के आम लोगों ने मंदिर का निर्माण कराया है.
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details