रायपुर: द्राेणिका के असर से छत्तीसगढ़ में मौसम में एक बार फिर से बदलाव आया है. उत्तर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. बेमौसम बारिश और तेज आंधी से सड़क किनारे के कई पेड़ गिर गए हैं. वहीं खराब मौसम की मार किसानों पर भी पड़ी है. धान की फसल पककर तैयार हो गई थी, जिसके कारण ज्यादा नुकसान हुआ है. इसके लिए छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार से किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है.
बेमौसम बरसात से फसल बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग
छत्तीसगढ़ में पिछले दो-तीनों से अलग-अलग इलाकों में तेज आंधी, ओले और बारिश होने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, साथ ही कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए हैं. अब छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार से फसलों के नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की है.
द्रोणिका (ट्रफ) दक्षिण असम से दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश तक उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. बंगाल की खाड़ी से दक्षिण छत्तीसगढ़ में काफी मात्रा में नमी आ रही है. इसके प्रभाव से उत्तरी छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई है. आकाशीय बिजली, तेज हवा और ओलावृष्टि होने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.
वहीं पूर्वी राजस्थान से उत्तर छत्तीसगढ़ तक एक नया सिस्टम बनने से बीते दो दिनों में छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज-चमक के साथ बारिश हुई थी.