रायपुर : रायपुर में चाकूबाजी का मामला (crime increasing in raipur) थमने का नाम नहीं ले रहा है. आएदिन हो रही चाकूबाजी की घटनाओं से राजधानी के लोगों में दहशत है. पिछले दस दिनों में ही चाकूबाजी की करीब 25 घटनाएं हुई हैं. हैरान करने वाली बात तो यह है कि इन ज्यादातर मामलों में नाबालिग शामिल हैं. ऐसे में आम लोगों के जहन में यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर राजधानी धीरे-धीरे अपराध का गढ़ क्यों बन रहा है. मासूमों के हाथों में खंजर कहां से पहुंच रहे हैं. पुलिस इन्हें रोकने में क्यों नाकाम हो रही है. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण...
बीते 10 दिन में करीब 25 चाकूबाजी :रायपुर में सक्रिय बदमाश आसानी से वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौतियां दे रहे हैं. हालात यह हैं कि पिछले 10 दिनों में ही चाकूबाजी के करीब 25 मामले सामने आए हैं. हालांकि कुछ मामलों में आरोपी पकड़े भी गए हैं, लेकिन अधिकांश मामलों के आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
नाबालिगों से बड़े पैमाने पर चाकू बरामद : बता दें कि रायपुर पुलिस ने हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर चाकू बरामद किए थे. यह चाकू शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले नाबालिगों के पास से बरामद हुए थे. पुलिस के मुताबिक सारे चाकू ऑनलाइन मंगाए गए थे. नाबालिगों ने इन चाकुओं को ऑनलाइन अलग-अलग साइट्स से मंगाए थे. हालांकि पुलिस ने नाबालिगों को समझाईश देकर छोड़ दिया था, लेकिन बच्चों का चाकुओं के प्रति बढ़ता रुझान भी खतरनाक साबित हो सकता है.