छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से बने ऑडिटोरियम की दीवारों में आई दरार

दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में दरारें आने लगी हैं, इसे लेकर विधायक विकाय उपाध्याय ने पूर्व मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

दीवारों पर आई दरारे

By

Published : Nov 17, 2019, 8:38 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 9:05 AM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर में 2 साल पहले बने हाईटेक ऑडिटोरियम की दीवारों पर दरारे आने लगी हैं. इसे लेकर कांग्रेस के विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

दीवारों पर आई दरारे

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम की दीवारों में आई दरारों की खबर मिलते ही, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि 'ये दरारें बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का जीता जागता सबूत हैं. उनके कार्यकाल में जितने भी निर्माण किए गए है सभी में लापरवाही पाई गई है. करोड़ों की लागत से बना ऑडिटोरियम 2 साल में ही दम तोड़ने लगा है'.

पढ़ें :मुंबई में सबसे साफ और दिल्ली में सबसे गंदा पीने का पानी, टॉप 5 में अपनी रायपुर राजधानी

विकास उपाध्याय ने कहा कि 'इस मामले को लेकर वे PWD मंत्री से मिलकर इस मामले की जांच करने की बात करेंगे, जिसके बाद मामले में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की मांग करेंगे'.

Last Updated : Nov 17, 2019, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details