रायपुर: बुधवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है. लेकिन इस हफ्ते कोरोना के प्रदेश में 2 केस मिले. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. पहला कोरोना केस बिलासपुर में मिला. दूसरा मुंगेली. बिलासपुर में कोरोना से संक्रमित महिला की मौत हो गई. इसलिए स्वास्थ्य अमला एक्टिव मोड में आ गया है. दूसरा केस मुंगेली में मिला. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 325 कोरोना सैंपल की जांच हुई. जिसमें एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला. छत्तीसगढ़ की औसत पॉजिटिविटी दर 0 प्रतिशत है. बुधवार को किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत भी नहीं हुई.
24 जिले कोरोना मुक्त: छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव मरीज नहीं है. प्रदेश में 22 मार्च को कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. रविवार को दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, धमतरी, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है.