रायपुर:जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन (Raipur District Administration) सभी ब्लॉकों में अस्थायी कोविड केयर सेंटर शुरू कर रही है. जिले में शुक्रवार से फुण्डहर, धरसींवा और तिल्दा में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हुई. फुण्डहर के वर्किंग वुमेन हॉस्टल को कोविड सेंटर बनाया गया है. इन सेंटरों के शुरू होने से जिले में 85 ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ साथ 310 बेड की वृद्धि हुई है.
जिले में 391 ऑक्सीजन युक्त बेड
कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन (Collector S. Bharathi Dasan) ने बताया कि फुण्डहर में 210, धरसींवा में 50 और तिल्दा में 50 बेड की व्यवस्था है. इनके शुरू होने से रायपुर जिले में 310 बेड की संख्या और बढ़ गई है. यहां ऑक्सीजन बेड की संख्या 85 है. इस तरह ऑक्सीजन युक्त बेड़ों की संख्या भी जिले में 85 और बढ़ गई है. इन तीनों सेंटर के शुरू हो जाने से अब रायपुर जिले में मेडिकल कॉलेज के अलावा बेड की संख्या 1274 हो गई है. इसमें 391 ऑक्सीजन युक्त और 523 कन्सुटेटर युक्त बेड हैं. जिले में मेडिकल कॉलेज के अलावा 915 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड की अतिरिक्त व्यवस्था की जा चुकी है.
जांजगीर के सत्तीगुड़ी गांव में 135 लोग कोरोना संक्रमित
इंडोर स्टेडियम में 350 बेड की व्यवस्था