रायपुर : राजधानी में पुलिस ने एक दंपति के खिलाफ 4 करोड़ रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि दंपति ने निजी कंपनी में शेयर होल्डर बनाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि, आरोपी दंपति मनीष शाह और उसकी पत्नी ने दिलीप कौशिक को अपनी कंपनी में शेयर होल्डर बनाने और 30 फीसदी मुनाफा दिलाने का झांसा दिया, जिसके बाद 24 अक्टूबर 2013 से 27 जुलाई 2016 के बीच प्रार्थी ने कंपनी में 4 करोड़ रुपए लगा दिए.