छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ELECTION UPDATE: छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव का रिजल्ट

chamber election counting
चुनाव की मतगणना

By

Published : Mar 21, 2021, 12:00 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 3:53 PM IST

15:17 March 21

इन जिलों के नतीजे हुए जारी

  • कोरबा मंत्री पद में  व्यापारी एकता पैनल की  जीता
  • कोरोबा उपाध्यक्ष पद में जय व्यापार पैनल की जीत
  • मुंगेली में व्यपार एकता पैनल ने जीता उपाध्यक्ष पद
  • मुंगेली में मंत्री पद पर जय व्यापार पैनल की हुई जीत 
  • गरियाबंद में उपाध्यक्ष पद में व्यापारी एकता की जीत
  • गरियाबंद का मंत्री पद जय व्यापार पैनल के खाते में
  • रायगढ़ में उपाध्यक्ष और मंत्री पद व्यापारी एकता के खाते में 
  • बलौदा बाजार-भाटापारा में जय व्यापार ने जीते उपाध्यक्ष और मंत्री पद
  • महासमुंद में उपाध्यक्ष और मंत्री पद में व्यपारी एकता पैनल की जीत

13:21 March 21

इन जिलों में व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल ने मारी बाजी

  • जांजगीर-चांपा में व्यापारी एकता पैनल ने उपाध्यक्ष और मंत्री पद जीते.
  • बिलासपुर जिले में जय व्यापार पैनल ने मारी बाजी उपाध्यक्ष और मंत्री पद जीते.
  • राजनांदगांव में व्यापारी एकता पैनल ने मारी बाजी.
  • राजनांदगांव में मंत्री पद से जय व्यापार पैनल की जीत

13:19 March 21

तीन जिलों में एकता पैनल ने मारी बाजी

मनेंद्रगढ़, जांजगीर-चांपा, दंतेवाड़ा में व्यपारी एकता पैनल ने मारी बाजी. मंत्री और उपाध्यक्ष जीते. भिलाई में जय व्यपार पैनल ने मारी बाजी, जय व्यपार के उपाध्यक्ष और मंत्री दोनों विजयी. 

13:16 March 21

पहले राउंड की मतगणना पूरी

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पहले राउंड की मतगणना पूरी. 

11:50 March 21

पहले राउंड की मतगणना शुरू

पहले राउंड की मतगणना शुरू. देवेन्द्र नगर के गुजराती स्कूल में 25 टेबल लगाकर की जा रही है मतगणना, जो चार राउंड में संपन्न होगी. 

11:33 March 21

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के नतीजे आने शुरू

रायपुर: छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के लिए हुए मतदान की मतगणना जारी है. देवेन्द्र नगर स्थित गुजराती स्कूल में सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया पुरी तर सुरक्षित है. सीसीटीवी और सुरक्षा ग्राड की निगरानी में वोटों की गिनती की जा रही है. 

स्कूल में 50 से ज्यादा सीसीटीवी लगाे गए है. इसके साथ ही 20 से ज्यादा ग्राड मतगणना केंद्र की सुरक्षा में तैनात किए गए है. शनिवार को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अंतिम चरण का चुनाव हुआ था. सुबह इस चुनाव के लिए मतदान का सिलसिला जारी था. मतदान शाम 5 बजे थम गया.  प्रकाश गोलछा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है. इसके लिए निर्वाचन समिति के साथ-साथ पुलिस प्रशासन का भी बहुत सहयोग रहा.

ये हैं प्रत्याशी

  • प्रदेश अध्यक्ष के लिए अमर पारवानी व योगेश अग्रवाल आमने-सामने. 
  • प्रदेश महामंत्री के लिए अजय भसीन और राजेश वासवानी आमने-सामने.
  • प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए उत्तम गोलछा और निकेश बरड़िया के बीच टक्कर.
Last Updated : Mar 21, 2021, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details