रायपुर: असम चुनाव को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर घुसपैठियों के सहारे जगह बनाने का आरोप लगाया है. इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सीएम बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जो पसंद नहीं आता हैं उनको वे कभी पाकिस्तानी तो कभी चीनी समर्थक बताते हैं. कभी आतंकवादी बताते हैं. राष्ट्र द्रोही, राष्ट्र विरोधी, धर्म विरोधी बताते हैं. अपने स्वार्थ के लिए बीजेपी सभी को बदनाम कर रही हैं. बीजेपी अपनी लकीर बड़ी नहीं कर रही है दूसरों की लकीर छोटी कर रही है.
सीएम ने कहा कि किसान आंदोलन कर रहे हैं. बीजेपी उन्हें आतंकवादी और खालिस्तानी समर्थक बताती है. घुसपैठियों को रोकने के लिए बीजेपी ने क्या किया ? 5 साल बीत गए. आपने कहा था बांग्लादेश सीमा को सील करेंगे. आपने सीमाएं क्यों सील नहीं की, यह तो बीजेपी के घोषणा पत्र में था.