रायपुर: यूजी और पीजी की काउंसलिंग को लेकर कई तरह की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को काउंसिल कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक (Council committee meeting of health secretary) आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना ने की. इस बैठक में संचालक चिकित्सा शिक्षा व अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में एम डी, एमएस, एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग एवं बीपीटी के प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया पर चर्चा कर निर्णय लिए गए. स्वास्थ्य सचिव ने रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ाने का भी निर्णय लिया है. meeting of health secretary
संचालनालय चिकित्सा शिक्षा में शिकायत निवारण सेल बना: बैठक में संचालनालय चिकित्सा शिक्षा में एक शिकायत निवारण सेल बनाई गई है. जिसमें डा प्रवीण बंजारे काउंसलिंग प्रक्रिया से संबंधित और डॉ अरविंद नेरल निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में एडमिशन संबंधित शिकायतों का निवारण करेंगे. विद्यार्थियों के विभिन्न शंकाओं के मार्गदर्शन के लिए 104 हेल्पलाइन नंबर 28 अक्टूबर से प्रारंभ किया जाएगा. Raipur latest news
स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में काउंसिल कमेटी की बैठक, रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी - यूजी और पीजी की काउंसलिंग
meeting of health secretary रायपुर में मंगलवार को काउंसिल कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में मेडिकल प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया पर चर्चा कर निर्णय लिए गए. स्वास्थ्य सचिव ने रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ाने का भी निर्णय लिया है. बैठक में संचालनालय चिकित्सा शिक्षा में एक शिकायत निवारण सेल बनाई गयी है. साथ ही आब से प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की संपूर्ण एडमिशन प्रक्रिया शासकीय मेडिकल कॉलेज में होगा.
यह भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर, मल्लिकार्जुन खड़गे के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल
शासकीय मेडिकल कॉलेज में होगी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की एडमिशन प्रक्रिया: प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की संपूर्ण एडमिशन प्रक्रिया शासकीय मेडिकल कॉलेज में होगा. रिम्स एवं बालाजी मेडिकल कॉलेज की काउंसलिंग की प्रक्रिया चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में की जाएगी. शंकराचार्य चिकित्सा महाविद्यालय की समस्त प्रक्रिया चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग में की जाएगी. किसी भी छात्र को एडमिशन प्रक्रिया के लिए संबंधित निजी मेडिकल कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होगी. 27 अक्टूबर के बाद प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस विभाग के वेबसाइट में प्रदर्शित होंगी.