रायपुर: देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस अब गंभीर बीमारियों से लड़ने वालों को भी अपने गिरफ्त में ले रहा है, जो कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है. शासन-प्रशासन लगातार कोरोना के प्रभाव को कम करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बेकाबू कोरोना अब तक प्रदेश में 109 लोगों की जिंदगी छीन चुका है. इसके रोकथाम के लिए निगम अब सख्त नजर आ रहा है. मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अब चालानी कार्रवाई की जा रही है.
रायपुर: बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर की चालानी कार्रवाई, निगम सख्त - चालानी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो गया है. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है. इसे लेकर सरकार और निगम प्रशासन काफी गंभीर नजर आ रहा है. बिना मास्क लगाए घूमने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है.
निगम प्रशासन लगातार आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचाने का प्रयास कर रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके. साथ ही लोगों को जागरूक किया जा सके, लेकिन कुछ लोग आज भी ऐसे हैं, जो कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे हैं. न ही सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे, न ही मास्क लगा रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस से उनको तो खतरा है. साथ ही दूसरों के जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं.
बिना मास्क वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई
निगम प्रशासन ने बिना मास्क लगाकर घूमने वालों के खिलाफ, सोशल डिस्टेंडिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रहा. इसके अलावा निगम के अधिकारी लोगों को समझाइश के साथ-साथ मास्क भी दे रहे हैं. साथ ही लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे की लोगों में जागरूकता आ सके. ताकि लोग कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने में शासन और खुद की मदद कर सके. कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म कर जिंदगी को पहले की तरह ही सामान्य कर सके.