रायपुर:राजधानी से लगे बिरगांव नगर निगम में 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने और उनमें से एक की मौत के बाद क्षेत्र में पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित करने के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर बैरिकेड्स लगा दिया है और लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है. इस दौरान निकलने वाले लोगों पर पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
बिरगांव निगम प्रशासन मुस्तैद नगर निगम बिरगांव में 40 वार्ड है. इनमें से रायपुर से लगे 20 वार्ड में पूरी तरह से आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यहां सिर्फ जरूरी से सेवाएं दूध, दवाई, राशन की होम डिलीवरी की जा रही है. बिरगांव में कोरोना केस मिलने से रायपुर में भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, लिहाजा 14 दिन के लिए पूरे बिरगांव कैलाश नगर, उरला, रावाभाटा में पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है.
पढ़ें : -सरगुजा: कोरोना को मात देकर घर लौटे 3 युवक, अबतक 20 लोग हुए स्वस्थ्य
लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन
पूरे बिरगांव में 646 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिसमें 171 लोग अभी भी होम क्वॉरेंटाइन में हैं. बिरगांव नगर निगम ने सांस्कृतिक भवन, आडवाणी स्कूल और भनपुरी पाटीदार भवन को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है, इसमें 88 लोगों को अभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.
पढ़ें : -VIDEO: बिरगांव में खाकी की गुंडागर्दी, टीआई पर युवक को पीटने का आरोप
क्षेत्र को सील बंद कर लगाया गया बैरिकेड्स
बिरगांव नगर निगम महापौर अंबिका यदु ने बताया कि लगातार क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से बिरगांव को सील बंद कर दिया गया है. साथ ही लोगों को यह नसीहत भी दी जा रही है कि वह घरों में रहें और उनको जो भी सामान मंगवाना है उसे होम डिलीवरी से मंगाएं. अंबिका यादव ने बताया कि बिरगांव में कारखाना होने की वजह से क्षेत्र में ज्यादातर मजदूर निवास करते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा यहां और बढ़ जाता है, इस वजह से बिरगांव को 14 दिन के लिए सील बंद कर दिया गया है और बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं.